राष्ट्रपति द्वारा "नारी शक्ति" सम्मान से विभूषित अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रेरक वक्ता बी.के. शिवानी दीदी जी के चिर प्रतिक्षित मऊ शुभागमन के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज मऊ जनपद की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विमला दीदी जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजक कोर कमेटी की एक आवश्यक बैठक आज सेवाकेंद्र पर संपन्न हुई। जिसमें ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के दिनांक 12 मार्च 2024 को जीवन राम इंटर कॉलेज मऊ के छात्रावास मैदान निकट सोनी धापा मऊ में सायं 6:00 बजे से आयोजित होने वाले विशाल, दिव्य एव भव्य कार्यक्रम की तैयारियो के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से सकुशल संपन्न करने हेतु बहुमूल्य सुझाव विशिष्ट जन तथा सम्मानित डॉक्टर्स एव बी. के. सदस्यो द्वारा रखे गए जिसके क्रियान्वयन हेतु विस्तृत चर्चा की गई प्रशासनिक अधिकारियों, शैक्षणिक संस्थानो, युवा वर्ग तथा बुद्धिजीवियों एवम व्यापारियों में बी.के. शिवानी दीदी के कार्यक्रम "खुशियों का उपहार"को लेकर काफी उमंग उत्साह है जिसमें अपार जनसमूह के आने की संभावनाओं को देखते हुए व्यवस्थाओ को सुविचारित रूप से सुसंपन्न करना हमारी प्रथमिकता है।कार्यक्रम हेतु प्रवेश पास अनिवार्य है जो निःशुलक है जिसे लेने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में लोग ऑन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के साथ लेने के लिए ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर पर आ रहे हैं
बैठक में लोकपाल जनपद मऊ श्रीमती विनीता पांडे, रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह, डॉक्टर गंगासागर, डॉक्टर एस.सी.तिवारी,डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तवा,डॉक्टर सीमा एवम अन्य सहित ब्रह्माकुमारीज के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्माकुमार दीपेंद्र, बी.के. पंकज, ब्रह्माकुमार कृष्णानंद तथा सेवाकेंद्र की बहने एवम भाई उपस्थित रहें।