मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा द्वारा 23 फरवरी 2024 को एक अत्यंत गरीब कन्या के विवाह के उपलक्ष में सहयोग की दृष्टि से सदस्यों द्वारा शादी के लिए सामान की व्यवस्था की गई इसके अंतर्गत कन्या के जरूरत की सामग्री प्रदान की गई ,समान में साड़ी सूट नाइटी, बेडशीट, बेड कवर, दोहड कंबल ,हीटर मिक्सी, डिनर सेट,बर्तन अटैची, कप सेट,गिलास सेट,गिलास सेट मेकअप का सामान व दुल्हन को शादी के लिए लाल रंग का लहंगा चुन्नी उपलब्ध कराया गया चेतना शाखा की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल मंत्री अंजना खंडेलवाल कोषाध्यक्ष गुंजा अग्रवाल ,रितु अग्रवाल नमीता अग्रवाल,रंजन जलन, डॉ गुंजन गर्ग और भी सदस्यों का काफी योगदान रहा