आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया के दौरान उड़न दस्ता टीम, स्टैटिक निगरानी टीम का हुआ गठन


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन प्रकिया के दौरान उड़न दस्ता टीम, स्टैटिक निगरानी टीम, पुलिस इत्यादि द्वारा की गयी जब्ती (नगदी तथा अन्य वस्तुओं) को रिलीज करने हेतु समिति का गठन किया गया है जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष एवं अपर जिलाधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी सदस्य नामित किये गए हैं। गठित कमेटी भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा इस सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही कराएंगे।