मऊ। मदरसा तालीमुल इस्लाम मदनपुरा में खत्म ए कुरआन का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के सम्मानित लोगो सहित अनेक आलिम मौलाना तथा भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला मंत्री मोहम्मद अंसारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान हाफिज ए कुरान किए हुए तालिब इल्मो के सर पर पगड़ी बांधकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरआन श्री अंसारी ने कहा कि इन हाफिज कुरान के मां-बाप कितने खुश नसीब हैं जिन्होने अपने बच्चों को हाफिज कुरान बनाया। कितने फक्र और गर्व की बात है जो बच्चे हाफिज कुरान हुए है अल्लाह का नूर दिलों में लिए हुए हैं यही इस्लाम के मीनार है सच्चे सिपाही हैं इस्लाम को सही रास्ता दिखाने वाले हैं अपने इल्म से दुनिया को रोशनी देने वाले पूरी दुनिया में अमन शांति भाईचारा का संदेश देगे। इन हाफिजों के इल्म से इंसानियत को सही रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर मदरसे के उस्ताद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।