अभाविप मऊ जिले के कार्यकर्ताओं ने यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा के परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया अभिनंदन


 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  दसवीं एवं 12वीं की आज से प्रारंभ हो रही परीक्षा के परीक्षार्थियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ जिले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कॉलेज परिसरों में तिलक लगाकर अभिनंदन किया एवं उनके सफल होने की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अनन्या शर्मा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है समाज जीवन की आवश्यकताओं के अनुरूप विद्यार्थी परिषद सदैव खड़ा रहा है ,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के प्रथम दिवस पर छात्र-छात्राओं को  तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया एवं उनके सफल होने की शुभकामना दी ।

कॉलेज इकाई मंत्री ईशानी सिंह ने कहा भारत भक्ति का भाव लेकर के जो छात्र संगठन आज 75 वर्ष का हो चुका है ऐसे छात्र संगठन के कार्यकर्ता द्वारा वर्तमान के भावी भविष्य को शुभकामना देते हैं एवं परीक्षा में सफल होने की मंगल कामना करते हैं।
इस अवसर पर जिला संयोजक आदित्य पाण्डेय,सोशल मीडिया संयोजक विनायक,नगर मंत्री प्रियांशु, कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष श्वेता मौर्य, प्रज्ञा मिश्रा, प्रिया गुप्ता, रूद्रप्रकाश सहित जिले के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।