दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक सम्पन्न



 दवा विक्रेता कल्याण समिति घोसी की एक बैठक अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में  एस, बी, मेडिसीन सेंटर घोसी पर सम्पन्न हुई जिसमें सभी दवा व्यापारी उपस्तिथि थे अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आज कल दवा से लेकर सारे कारोबार आनलाइन खरीदारी से ध्वस्त हो गए हैं पूरे बाजार की रौनक चली गई है, आदमी दवा से लेकर सारे सामान आनलाइन मंगा रहा है, आनलाइन मगानें से ठगी का शिकार भी हो रहे हैं,, लेकिन लोग आनलाइन मगाना बंद नही कर रहे हैं, जब मरीज को तुरन्त दवा की जरूरत पड़ती है तो वह अपने नजदीक के मेडीकल स्टोर से लेने चले आते हैं और जब एक महिनें की जरूरत पड़ती है तो आनलाइन मंगाते हैं ऐसे में रोजगार बंद होने के कगार पर पहुंच गया है, दूसरी दिक्कत यह है कि सभी डाक्टर अपना अपना नार्सिंग होम खोल कर बैठे हैं और सारी दवाएं अपने यहां से ही उपल्ब्ध करा देते हैं जिससे उनका कोई भी पर्चा बाहर नहीं जाता है और जाता भी है तो वह दवाएं मेडिकल हाल पर नहीं मिलती जिससे दूर के मरीज परेशान हो जाते हैं और मजबूरी में फिर उसी नर्सिंग होम में जाते हैं तो उन्हे दवा मिलती है जिसके बदले में डाक्टर की फीस भी जमा करनी पड़ती है, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय ने भी कहा कि हम आनलाइन का विरोध करते हैं क्योंकि मरीजों के साथ धोखा हो रहा है, किसी भी मरीज़ के जिन्दगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बर्दास्त नही किया जायेगा, सभी ने अपनी अपनी राय रखी और सब कुछ सुनने के बाद अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि आनलाइन के खिलाफ बहुत जल्द आने वाले सप्ताह में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और पुरी जनता से अपील भी किया जा रहा है कि आनलाइन सामान न मगाएं अपने नजदीक के दुकानदार से ही सामान खरीदें जिससे बाजारों की रौनक बढ़ सके, आनलाइन से पूजीपतियों को बढ़ावा मिल रहा है अपने देश का पैसा विदेश जा रहा है और अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन हुआ, संरक्षक तीर्थराज सिंह, महामंत्री निर्भय कुमार पांडेय पारस नाथ मौर्य, सुनिल मिश्रा, राजेश सिंह जमशेद आलम, असरार अहमद मौजूद रहे,।