मऊ, राष्ट्रीय ललित कला प्रशिक्षण विकास परिषद के तत्वधान मे जायका रेस्टोरेन्ट के हाल मे 2 अक्टूबर गाँधी जयन्ती के अवसर पर संस्था से जुड़ी गाजीपुर बालिया आजमगढ देवरिया मोहम्मदावाद जरवानिया मधुबन अमिला घोसी चोरपाकला मरदह तथा मऊ शहर की अनेको शिक्षिकाए जो संस्था से जुड़कर अपना अपना ब्यूटी पार्लर सिलाई सेन्टर स्थापित कर महिलाओ को प्राशेक्षण देकर स्वावलंबी बनाकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने का कार्य करती है
आज 23 शाखा संचालिका टीचरो को राष्ट्रपिता राट्रीय सम्मान 2023 एवार्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ सैकडो सिखने वाली महिलाओ को लन्च दिया गया
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता दिक्षित लोकपाल मऊ विशिष्ठ अतिथि पुजा राय एवं संगीता द्विवेदी रही कार्यक्रम को श्री भरत लाल राही श्री सौरभ साई तथा सस्था के प्रबन्धक श्री मुमताज खान आर्टिस्ट ने सम्बोधित किया श्री खान ने कहा की जनपद मऊ की सबसे बडी महिलाओं की सस्था 40 वर्षो से लगातार गरीब बेसहारा महिलाओ को निः शुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य करती है जिसमे सबसे बडा सहयोग डाक्टर श्री एस.एन. खत्री और समाज सेविका श्रीमती नीलम सरार्फ जी का रहता है
उक्त अवसर पर सिक्रेटरी नाजरा शबाना रोकैदा तृप्ति संजीदा प्रियंका पूजा चौंवे पूजा अपूर्वा पाण्डेप साबरीन अमन आदि उपस्तिथ थी
कार्यक्रम का सफल संचालन तरन्नुम परवीन ने करके सबका दिल जीत लिया