मऊनाथ भंजन। सरकार के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा आज पूरे नगर क्षेत्र में बृहद पैमाने पर महासफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महासफाई अभियान के संदर्भ में ''सेफ सिटी'' परियोजना एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ''एक तारीख एक घण्टा'' स्वच्छ श्रमदान हेतु बड़े पैमाने पर लोगों को जागरूक करना है।
उक्त उद्देश्य की पूर्ति के क्रम में नगर भर में जगह जगह सभासदगण, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों द्वारा सफाई हेतु श्रमदान किया गया। इसी क्रम में शीतला माता मन्दिर परिसर में भी सफाई महाअभियान चलाया गया जिस में सीडीओ-प्रशांत नागर, अपर आयुक्त आजमगढ़-कमलेश कुमार अवस्थी, सीआरओ-सुशील लाल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट-नितीश कुमार, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, पालिकाध्यक्ष-अरशद जमाल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश, निर्माण लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, शीतला माता धाम के संरक्षक-भरत लाल राही, अध्यक्ष-संजय वर्मा, महामंत्री-राम गोपाल व सदस्यगण-महातम यादव, मनीष वर्मा के इलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप इस महा सफाई अभियान को बेहतर रूप देने तथा इसे अधिक प्रभावी बनाने हेतु नगर पालिका ने योजनाबद्ध तरीके से पूरे नगर के सभी वार्डाें में अलग-अलग 45 टीमें गठित की हैं तथा प्रत्येक टीम की निगरानी एवं कुशल संचालन हेतु एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है। इस व्यवस्था के पीछे यही उद्देश्य सम्बद्ध रहा कि इस महासफाई अभियान में आम लोगों की सहभागिता एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा सफाई हेतु स्वच्छ श्रमदान सुनिश्चित किया जा सके। उक्त ''एक तारीख एक घण्टा'' के अभियान की समाप्ति पर श्री कुमार ने बताया कि सफाई के संदर्भ में हमारा यह संयुक्त प्रयास नगर वासियों की अपेक्षित सहभागिता एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग के साथ पूरा हुआ जिसे सफल बनाने हेतु मैं सभी सहभागी एवं सहयोगियों का आभारी हूँ।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि ''सेफ सिटी'' परियोजना एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत ''एक तारीख एक घण्टा'' स्चच्छ भारत श्रमदान के तहत आज का यह महासफाई अभियान चलाया गया है। श्री जमाल ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र के साथ ही मऊ रेलवे स्टेशन तथा नगर के मुख्य स्थलों पर यह अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशन पर चलाये गये अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल व स्टेशन अधीक्षक तथा सभी रेलवे अधिकारीगण उपस्थित रहे। श्री जमाल ने बताया कि इस अभियान का यह उद्देश्य है कि हम संयुक्त रूप से आम लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें। इस सम्बन्ध में न केवल सफाई अभियान ही चलाया गया बल्कि सफाई के प्रति तत्पर रहने हेतु लोगों को शपथ दिलायी गयी तथा वृक्षारोपड़ भी किया गया। इसी क्रम में शीतला माता मन्दिर परिसर में भी सभी दुकानदारों को इस बात की शपथ दिलायी गयी कि वह यह सुनिश्चित करें कि मन्दिर परिसर को पालीथीन एंव गन्दगी से मुक्त रखेंगे। इसी प्रकार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यही रहा कि आम लोग अपने आस-पास के क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थानों को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखें। श्री जमाल ने परामर्श देने के अन्दाज में बताया कि संतुलित एवं स्वस्थ्य जीवन हेतु सफाई का अत्यन्त महत्व है क्यांेकि बेहतर स्वास्थ्य की अवधारणा सफाई के अभाव में पूर्ण नहीं हो सकती। इसी लिये सफाई को मेडिकेटेड रूप अर्थात् औषधियुक्त माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन के हर क्षेत्र में सफाई बरतने की नितान्त आवश्यकता है। इस आवश्यकता की पूर्ति हेतु आज संयुक्त रूप से समुचे भारत में महासफाई अभियान के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि दी जा रही है। श्री जमाल ने लोगों को प्रेरणा देते हुये कहा कि नगर को सफाईयुक्त, कूड़ामुक्त बनाने में हमें आपका महा योगदान भी अपेक्षित है।