वैश्य समाज ने समाज के विभिन्न पदाधिकारीयों का किया भव्य स्वागत

मऊ वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मऊ जनपद में समाज के विभिन्न पदों पर नियुक्त किए गए वैश्य पदाधिकारियों का राजस्थान सेवा समिति सभागार में स्वागत समारोह आयोजित किया गया ।सम्मानित होने वालो में भाजपा की  आयरन लेडी एवं प्रथम महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती नुपुर अग्रवाल , दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष श्री रवि खंडेलवाल ,शीतला माता मंदिर के प्रबंधक श्री संजय वर्मा ,रोटरी क्लब (प्राइड) के अध्यक्ष अतुल जायसवाल वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष कमलेश चौरसिया ,भाजपा नेता श्री छोटे लाल गांधी , आदि लोग शामिल रहे । 
    वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण बरनवाल ने कहा कि __राजनैतिक भागीदारी के बिना समाज में प्रगति एवं समरसता असंभव है। वैश्य समाज अब खुलकर बताकर ,जताकर अपना हिस्सा लेने के लिए लामबंद हो रहा है। 
   स्वागत समारोह में भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जयसवाल जी व्यापार मंडल मऊ के अध्यक्ष भाई अजय साहू जी भाजपा नेता भरत लाल रही जी ,वैश्य समाज महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा खंडेलवाल जी,महामंत्री अर्चना बरनवाल, बरनवाल महिला संघ मऊ के अध्यक्ष मधुलिका बरनवाल जी,विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री अंकित बरनवाल जी , मधुबन से भाजपा नेता श्री अमित गुप्ता जी , व्यापार मंडल मऊ युवा के महामंत्री  जयंत बरनवाल , और साहू समाज के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी , अखिलेश मद्धेशिया ,आशीष वर्मा , फ्रूटी बरनवाल सहित सैकड़ों वैश्य साथी उपस्थित रहे ।