आई एम ए मऊ कि सत्र 2023 2024 के लिए सर्व सम्मति के साथ निर्विरोध रूप से अध्यक्ष डॉक्टर पी एल गुप्ता, महासचिव डॉ सी एस साहनी , वित्तसचिव डॉ ए के रंजन, उपाध्यक्ष डॉक्टर इकबाल अहमद, डॉ कंचनलता आजाद, चिकित्सा सचिव डॉ ओपी सिंह , संयुक्त सचिव डॉ योगेंद्र यादव, राज्य आई एम ए प्रतिनिधि डॉ एच एन सिंह डॉ अनिल कुमार, डॉ वसीमउद्दीन जमाली डॉ मंगला सिंह राष्ट्रीय प्रतिनिधि डॉ पवन कुमार गुप्ता डॉ पवन कुमार मद्धेशिया डॉक्टर सरफराज अहमद चुने गए। आई एम ए मऊ द्वारा आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर पी एल गुप्ता ने कहां की हम आई एम ए मऊ के सभी चिकित्सक गण के हितों की रक्षा के साथ , समय-समय पर चिकित्सा कैंप लगाकर जन सामान्य तथा मऊ की जनता के लिए स्वास्थ्य लाभ तथा स्वास्थ्य बने रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। महासचिव डॉक्टर सी एस साहनी ने बताया की नई कार्यकारिणी मऊ जनपद में आई.एम.ए.भवन निर्माण के साथ-साथ अत्याधुनिक ब्लड बैंक तथा पूर्वांचल में सबसे अच्छी और सस्ती चिकित्सा व्यवस्था प्रदान करने का प्रयास करेगी।