पालिका द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ निकाली गयी


मऊनाथ भंजन। नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार की अगुवाई में 'मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' निकाली गयी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत यह कलश यात्रा नगर पालिका परिसर से आरम्भ होकर कटरा, हरिकेशपुरा, मलिकताहिरपुरा एवं पहाड़पुरा से होते हुये रघुनाथ पुरा पहुंचने के उपरान्त लौटकर वापस पालिका में समाप्त हुयी। यात्रा के दौरान लोगों के घरों से मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुट्की भर अक्षत (चावल) प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' का उद्देश्य देश की स्वतंत्रता और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले सेनानियों एवं राष्ट्र पर स्वयं को बलिदान कर देने वाले हमारे सपूत जवानों की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिये प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में चिर स्थापित प्रेम और राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत करना है।
उक्त कार्यक्रम में सभासद/सभासद प्रतिनिधिगण-गोरखनाथ, नसीम अख्तर, राजू सैनी, नीरज गुप्ता, आरिफ, अधिशासी अधिकारी-दिनेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक-सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, राजस्व निरीक्षक-अमृता राय, जे0ई0 जल-पंकज कुमार वर्मा, जे0ई0 निर्माण मनोज कुमार व रमेश चन्द, कर अधीक्षक-संतोष कुमार, निर्माण लिपिक धर्मेन्द्र कुमार, जलकल लिपिक-कमलेश कुमार पाण्डेय समेत सम्बन्धित विभागाध्यक्ष व नगर के सम्भ्रांत नागरिक तथा  जन सामान्य के साथ नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।