पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शारदा नारायण हॉस्पिटल के कारीसाथ में हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन


 एक व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला रक्तदान तीन लोगों की जिंदगी बचाता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। महान राष्ट्र की संकल्पना को आकार देने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर को 15 दिनों तक किया जाएगा। डा. संजय सिंह ने यह उदगार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रविवार को शारदा नारायण हास्पिटल हास्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर में वह बोल रहे थे। इसके साथ ही कारीसाथ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर 89 लोगों की ऑंख, ब्लड प्रेशर व शुगर की जांच के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। 
मेडिकल डाइरेक्टर डा सुजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से हृदय रोग व किडनी रोग का खतरा कम हो जाता है। रक्तदान को लेकर लोगों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं। पीएम मोदी जी के जन्मदिन पर पाक्षिक रुप से होने वाले रक्तदान कार्यक्रम के तहत लोगों को इसके भ्रम का निवारण करने के साथ अधिकाधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।