लियाकत अली आफाकी बने हज कमेटी के सीईओ


मऊ के श्री लियाकत आफाकी को भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में एक महीना पहले निदेशक बनाया गया। निदेशक के पद पद पर रहते हुए अजमेर शरीफ की दरगाह का प्रबंधक नियुक किया गया था। श्री आफकी को अब राष्ट्रीय हज कमेटी का मुख्य कार्यक्रणी अधिकारी (CEO) का अतरिक्त भार भी दिया गया है। श्री आफाक़ी इससे पूर्व एडिशनल  इनकम टैक्स कमिश्नर के पर कार्यरत थे। श्री आफाकी को साइक्लिंग में बहुत रुचि है, वो कई राष्ट्रीय इवेंट में भाग ले चुके है। श्री आफाकी का मऊ के एक साधारण बुनकर परिवार में जन्म हुआ। इतनी बड़ी कमियाबी के बाद भी उनका आचरण सरल है, मगर अपने कर्तव्यों में काफी कड़क अधिकारी माने जाते हैं।