स्कूलों और कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर प्रधानाचार्य व प्रबंधक की हुई बैठक

 पुलिस अधीक्षक म‌ऊ श्री अविनाश पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आये जनपद के स्कूलों/कालेजों के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्यो के साथ गोष्ठी गयी। इस दौरान सीसीटीवी लगाने के फायदे बताते हुए प्रबंधक और प्रधानाचार्यों से अपने अपने कालेज और स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु अपील की गयी। एक शोध के अनुसार सीसीटीवी कैमरों के प्रयोग से अपराध दर में 51 प्रतिशत तक की कमी आई है। कई अपराधों के खुलासे आदि में सीसीटीवी का उपयोग होता है। प्रबंधक और प्राधानाचार्यो से सीसीटीवी कैमरें लगवाने में बरतने वाली सावधानियों आदि को विस्तार से बताया गया। आपको बता दें कि जनपद के कई प्रकरणों के खुलासे सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से किया गया है जैसे थाना कोतवाली अन्तर्गत एक घर में लाइसेंसी रिवाल्वर, रूपये व गहने की चोरी, तथा थाना घोसी अन्तर्गत एक शराब के ठेके में हो रही चोरी को वहा पर लगे आइपी बेस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पता चलने पर पुलिस द्वारा चोरों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इस तरह सीसीटीवी से अपराध में कमी आती है अगर अपराध होता है तो आरोपी को पकडनें में बहुत ही सहुलियत होती है तथा सीसीटीवी फूटेज कोर्ट में इविडेंस के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रबंधकों और प्राधनाचार्यो से यह भी अपील की गयी है जिस भी कर्मचारी को वह अपने विद्यालय या स्कूल में रख रहे है उनका पुलिस सत्यापन अवश्य कराये। स्कूल/कॉलेज के बच्चों को लाने ले जाने में प्रयुक्त वाहन का फिटनेस सही हो तथा क्षमता से अधिक बच्चों को नही बैठाएं। इस दौरान प्रधानाचार्यो तथा प्रबंधको द्वारा कई समस्याओं और सुझाओं को भी बताया गया जैसे स्कूल/कॉलेज के टाइम पर कुछ लड़के रास्तो में खड़े रहते है या कही अगल बगल बैठे रहते है जो आती जाती लड़कियों पर छीटाकसी करते है, कुछ स्कूलों में बच्चे मोटरसाइकिल पर ट्रिपलिंग में बैठ कर स्कूल आते है। स्कूल/कालेजों से ऐसे हॉट स्पॉट के सम्बंध में जानकारी की जा रही है वहा पर एंटी रोमियो टीम लगातार भ्रमण करेगी स्कूल/कॉलेज के टाइम रास्ते मे अनावश्यक बैठे लड़कों पर शख्त कार्यवाही की जाएगी। इस लिए सचेत किया जाता है कि स्कूल कॉलेज के खुलने व छुट्टी के समय अनावश्यक यहा वहा नही खड़े रहे। नाबालिग लड़के जो ट्रिपलिंग कर या और भी ज्यादा लड़के बैठ कर मोटरसायकिल पर चलते है उन पर भी शख्त कार्यवाही की जाएगी तथा वाहन को सीज किया जाएगा अतः सचेत किया जाता है कि ऐसा न करें। इस दौरान जनपद के सीबीएससी और यूपी बोर्ड के स्कूलों/कॉलेजों के प्रबंधक और प्राधनाचार्य मौजूद रहें।