मौसमी संक्रमण से ऑंखों को बचाएंः डा संजय सिंह


मऊः मौसमी बदलाव के बीच आंखों में संक्रमण की समस्या तेजी से बढ़ रही है। इस दिशा में लापरवाही होने पर रोग प्रसार तेजी से हो सकता है। आंखों में दर्द या चुभन होने पर कभी भी रगडें नहीं। हाथ का साफ कर हमेशा ठंडे पानी से आंखों को नियमित अंतराल पर धोते रहना चाहिए। समस्या होते ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से तुरंत संपर्क करना चाहिए। डॉ संजय सिंह ने यह बातें काझा खुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में शुक्रवार को कही। शारदा नारायन हास्पिटल द्वारा आयोजित शिविर में 97 लोगों के आंख, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई। डा सिंह ने कहा कि इस दिनों डेंगू-मलेरिया का प्रभाव भी बढ़ता है। ऐसे में अपने घर व आसपास की सफाई के साथ ही समय-समय पर आवश्यक जांच कराना नितांत आवश्यक है।