मऊ एक लम्बे अरसे से भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर लगाए जा रहे कयासों को आज भाजपा आला कमान ने जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर सारे कयासों पर विराम लगा दिया । भारतीय जनता पार्टी ने जनपद मऊ में पहली बार किसी महिला को जिलाध्यक्ष नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल का अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत सन 2011से महिला मोर्चा की सदस्य के रूप में शुरु की थी । इसके बाद भाजपा जिला कोषाध्यक्ष के बाद वर्तमान में भाजपा में महामंत्री के पद पर कार्यरत थी । आपको बताते चलें कि नूपुर अग्रवाल मऊ के बल्लीपुरा स्थित एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखती है । पार्टी में जुड़ने के बाद से नूपुर अग्रवाल राजनीति में सक्रिय रही। वह हर एक छोटे-बड़े कार्यक्रमों को अटेंड करती रही जनपद की चारों विधानसभाओं में भाजपा के लिए डोर टू डोर कैमपेन कर रही थी।एक महिला होने के बावजूद भी पार्टी के किसी भी प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर भाग लेती रही हैं नूपुर अग्रवाल,शायद इसी लिए भाजपा आला कमान ने इनको इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। नूपुर अग्रवाल के कंधों पर 2024 लोकसभा चुनाव की बड़ी जिम्मेदारी होगी ऐसे में कार्यकर्ताओं को जोड़ कर रखना व भाजपा सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की भी ज़िम्मेदारी होगी। जनपद के कार्यकर्ताओं का मानना हैं कि नुपुर अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी को बल मिलेगा और पार्टी मजबूत होगी।