मऊः शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा गायघाट पर आयोजित श्रावणी महोत्सव के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 138 भक्तजनों के ब्लड प्रेशर व शुगर की जॉंच कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने कहा कि चिकित्सा के साथ सामाजित अवदान को लेकर भी शारदा नारायण हास्पिटल प्रतिबद्व है। सावन के पवित्र माह में गायघाट पर श्री अमरनाथ सेवा समिति द्वारा किए जा आयोजन में एसएनएच द्वारा भक्तों की सेवा का प्रयास किया गया है। आस्था से भरे श्रद्वालुओं की स्वास्थ्य जॉंच की गई। उनका पंजीकरण के साथ ही उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी। इस स्थल पर निरंतर इस तरह का आयोजन किया जाता रहेगा। शिविर में डॉ आशीष, पुरुषार्थ सिंह, मनीष सिंह, आलोक सिंह, माला, वंदना, विनोद आदि ने तत्परता से प्रतिभाग किया।