नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है आपको बता दें कि नगरपालिका में सपा बीएसपी के वर्चस्व को तोड़ने के लिए भाजपा ने कड़ा कदम उठाया है और एक नए चेहरे अजय कुमार को सामने लाकर सबको चौका दिया है बहरहाल भाजपा की ओर से प्रत्याशी की घोषणा नगर अध्यक्ष के साथ-साथ नगर पंचायत की भी हो गई है
नगर पंचायत कुर्थीजाफरपुर से श्री राकेश राजभर,
घोसी से मुन्ना गुप्ता
अमिला पंचायत से अनीता सोनकर
मोहम्मदाबाद से मीरा वर्मा
वलीदपुर पंचायत से संजीव कुमार वर्मा
दोहरीघाट पंचायत से विनय कुमार जायसवाल
मधुबन से शंकर मद्धेशिया का नाम भाजपा ने घोषित किया है
हिंदी नेट न्यूज़ की खबर पर लगी मुहर
