खुद्दार व्यक्ति कभी भी वसूलों से समझौता नहीं करता
मैं एक खुद्दार व्यक्ति हूं, वसूलों से कभी समझौता नहीं किया। मैं समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं, दोस्तों, कार्यकर्ताओं से माफी चाहता हूं, जिन्होंने दशकों से हर मोड़ पर मुझे प्यार दिया। नाम लेना उचित नहीं है मगर ये बात सही है के समाजवादी पार्टी के अनेकों बड़े नेताओं ने जिस प्रकार से मेरे टिकट के लिए पैरवी की, मैं जीवन भर उनका आभारी रहूंगा। -अर्शद जमाल
