शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने दिनांक 5 सितंबर को डी सी एस के पीजी कॉलेज के सभागार में 5 शिक्षकों को उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंच संचालन करते हुए डॉक्टर सी पी राय ने अतिथियों और सभा में उपस्थित सभी का स्वागत किया और सम्मानित किए जाने वाले सभी शिक्षकों का संक्षिप्त परिचय लोगों से कराया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक श्री बृजवासी पुरी वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष व प्राइमरी स्कूल से सेवानिवृत्त, श्री कृष्ण चंद शर्मा स्टेशन मास्टर से सेवानिवृत्त होकर डी ए वी बालिका विद्यालय में निशुल्क गणित विषय पर अध्यापन का कार्य कर रहे , डॉ श्री विनोद कुमार तिवारी डी सी एस के पी जी कॉलेज से सेवानिवृत्त संस्कृत के शिक्षक, डॉ श्री रामनिवास राय डी सी एस के पीजी कॉलेज से सेवानिवृत्त अर्थशास्त्र के शिक्षक व श्रीमती कविता तिवारी प्रधानाचार्य गर्ल्स इंटर कॉलेज फतेहपुर मंडाव शिक्षकों को माल्यार्पण कर के अन्वस्त्रम, प्रशस्ति पत्र, डी सी यस के पी जी कॉलेज का स्मृति चिन्ह, साहित्यिक किताब देकर क्लब के अध्यक्ष रो कृष्ण खंडेलवाल, सचिव रो बृजेश उमर, डी सी एस के पी जी कॉलेज के प्राचार्य श्री डॉ सर्वेश पांडे व क्लब के अन्य सदस्यों ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया।
सभी शिक्षकों ने अपने शिक्षा काल के दौरान अनुभव को बताया। क्लब अध्यक्ष कृष्ण खंडेलवाल ने रोटरी क्लब के बारे में बताते हुए कहा की सन 1905 में पॉल हैरिस नामक व्यक्ति जो पेशे से वकील थे और अन्य तीन लोगो ने अमेरिका के शिकागो शहर में रोटरी क्लब की स्थापना की और आज पूरे विश्व में 32,000 से अधिक क्लब के 13 लाख सदस्य पूरे विश्व में सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे किसी न किसी तरह के सामाजिक कार्य करते हैं।
इस कार्यक्रम को रोटरी क्लब ने राष्ट्र निर्माण पुरस्कार का नाम दिया उसका उद्देश्य यह है कि समाज को यह बताना था कि एक शिक्षक सिर्फ शिक्षा ही नहीं देता बल्कि एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण भी करता है । शिक्षक अपने विद्यार्थी को किताबी ज्ञान के अलावा देश के प्रति उसकी जिम्मेदारी और देश प्रेम की भावना समाहित कराता है।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य डॉ श्री सर्वेश पांडे ने शिक्षा और उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला ।उन्होंने कहा की सभी विद्यार्थी को इस प्रकार की गोष्ठी व सेमिनार में बैठने की आदत डालनी चाहिए अगर वह अनुशासित होकर पूरे कार्यक्रम में बैठने की आदत डाल देगा तो व काफी ज्ञान अर्जित कर सकता। उसे सामान्य लोगो की तरह लाइन में लगने की आवश्यता नही पड़ेगी । उन्होंने सभी सम्मानित हुए शिक्षकों, कॉलेज के अन्य शिक्षक और कर्मचारी, रोटरी क्लब प्राइड मऊ के सभी सदस्यों और उपस्थित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम का समापन डॉ चंद्र प्रकाश राय ने राष्ट्रगान करके किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष कृष्ण खंडेलवाल, सचिन बृजेश उमर, सदस्य अरुण अग्रवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, विशाल शर्मा, अतुल जयसवाल, आलोक खंडेलवाल, व अन्य सदस्य, डी सी एस के पीजी कॉलेज के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी काफी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम प्राचार्य श्री सर्वेश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
