संभव हैः जनसुनवाई में प्राप्त हुए 10 सन्दर्भ

मऊनाथ भंजन। शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना है। आमजन को राहत कैसे मिले, इसके लिए उसके साथ अच्छा व्यवहार कर शिकायत का समाधान करवाएं। यह बातें सोमवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित संभव जनसुनवाई में फरियादियों की समस्या सुनते हुए अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने कही। सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में सुबह 10 बजे से 02 तक ''संभव हैः शिकायतों का ससमय निस्तारण संतुष्टि एवं समदृष्टि'' के तहत जनसुनवाई की गयी। जिसमें ई0ओ0 ने पालिका के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आमजन की समस्या को सुनकर सम्बन्धित को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनावाई में कुल 10 शिकायतें निर्माण विभाग व जन्म मृत्यु के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। जिसमें से 06 शिकायतों का तुरन्त निराकरण करते हुए राहत प्रदान की गयी तथा शेष 04 शिकायतों को ससमय निस्तारण हेतु अधिशासी अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार ने कहा कि प्राप्त हुई सभी शिकायतों का निस्तारण समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मा0 नगर विकास मंत्री जी के निर्देश के क्रम में जन शिकायतों के निस्तारण एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु ''सम्भव'' के तहत नगर पालिका परिषद, मऊ में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10 बजे से 02 तक जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान कर जलकल जे0ई0 श्री पंकज कुमार वर्मा, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश व नरेन्द्र कुमार, निर्माण लिपिक धमेन्द्र कुमार पाण्डेय, जलकल लिपिक कमलेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे