एक शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक बोरी में 27.200 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद

अपराध एवं अपराधियों एवं मादक पदार्थ के विरुद्ध विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना कोपागंज की पुलिस व स्वाट टीम मऊ व सर्विलांस टीम मऊ द्वारा ग्राम रईसा में अभियुक्त सतीश चन्द्र चौहान पुत्र राम चन्द्र चौहान निवासी रईसा थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र करीब 35 वर्ष मुर्गी फार्म के पास रोड से सटे हुये कमरे के बाहर एक बोरी में 27.200 किलोग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सतीश चन्द्र चौहान द्वारा बताया गया कि गांव रईसा के बब्बन चौहान पुत्र स्व.चन्द्रजीत चौहान ग्राम रईसा थाना कोपागंज जनपद मऊ व संजय जायसवाल पुत्र छेदी जायसवाल ग्राम रईसा थाना कोपागंज जनपद मऊ हाल पता कस्बा मधुबन ब्लाक के पास थाना मधुबन जनपद मऊ व संतोष जयसवाल पुत्र छेदी जयसवाल निवासी रईसा थाना कोपागंज जनपद मऊ हाल पता ग्राम बहरामपुर थाना मधुबन जनपद मऊ भी गांजे का कारोबार करते है संतोष एक दो दिन पहले थाना मधुबन से जेल गया है , गांजा कहां से लाते है इसके बारे मे मुझे नही पता है मुझे बोरी में भरकर बेचने के लिये दिया जाता था। हम लोग ग्राहक सेट कर चोरी छिपे पूरा गांजा बेचकर मिले रूपये को आपस में बांट लेते है तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूपी 54 एन 3310 स्पेलेंडर प्लस को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट सीज किया गया