मऊ -कायाकल्प वाटिका का हुआ उद्घाटन

 बीआरसी गाढ़ा के परिसर में कायाकल्प का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार सिंह द्वारा किया गया। साथ ही परिसर में सुंदरीकरण के पश्चात निर्मित निपुण वाटिका में बी0एस0ए0 डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज तिवारी, समाजसेवी अरविंद सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्राथमिक विद्यालय कइया के बच्चों द्वारा बच्चों द्वारा बीआरसी को उपहार में दिए गए पौधों का रोपण भी निपुण वाटिका में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह जी द्वारा देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर गति प्रदान किया गया । कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों व एसआरजी श्री राकेश कनौजिया द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र जी द्वारा प्राथमिक विद्यालय भुड़सुरी की छात्रा व प्राथमिक विद्यालय जमालपुर बुलंद के सहायक अध्यापक श्री अजय कुमार द्वारा निर्मित पौट्रेट मुख्य अतिथि को भेंट किया गया । एआरपी विवेक सिंह द्वारा विगत वर्ष की शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों से अतिथिगण को अवगत कराया गया ।
 बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के क्रम में रतनपुरा ब्लाक के विद्यालयों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ए. आर. पी.,शिक्षकों शिक्षामित्रों विद्यालयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० संतोष कुमार सिंह जी द्वारा श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार मिश्र, एआरपी, एसआरजी, व सपोर्टिव टीम तथा शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की गई । उनके द्वारा कहा गया कि रतनपुरा ब्लाक जनपद में प्रथम स्थान पर है । एवं इसमें सभी का सहयोग रहा है । कार्यक्रम को सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजनी कुमार सिंह ने किया प्रमुख रूप से एस आर जी राकेश कुमार, विवेक सिंह, उत्तम प्रसाद, संजीव सिंह, ललित कुमार तिवारी, जीवन प्रकाश गोस्वामी, एवं राजेंद्र कृष्ण बर्नवाल आदि उपस्थित रहे ।