मऊ के मुंशी पुरा मोहल्ले में समर्थ नारी समर्थ भारत कला एवं सांस्कृतिक विभाग प्रमुख श्रीमती बीना गुप्ता के आवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी समर्थ नारी समर्थ भारत की पूरी टीम एवं वीना आर्ट गैलरी के समस्त बच्चों के साथ उनके आवास पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसमें कृष्ण और राधा का वेश धारण कर सभी बच्चों ने सुंदर झांकियां प्रस्तुत की कुछ बच्चों ने सुंदर सी बांसुरी बनाई , किसी ने मटकी बनाई ,किसी ने मोर पंख तो किसी ने मुकुट बनाकर अपनी प्रस्तुति में चार चांद लगा दिए । सभी बच्चों ने अपनी अपनी नृत्य कला से पूरी टीम एवं एवं सभी दर्शकों का मन मोह लिया । तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों की सुंदर प्रस्तुति के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया । प्रतिभागी एवम सहयोगी बच्चो में लक्ष्मी shagun,इतिशा,सितु,अनन्या,अंजलीभारद्वाज,अंजलि वर्मा,,आस्था,नेहा,अनुष्का,पीहू,साक्षी,अंशिका भारद्वाज,अंशिका शर्मा ,शालिनी, तन्नू ,अन्नू ,राधिका आदि बच्चों ने डॉक्टर सृष्टि स्वस्तिka के निर्देशन में अपनी अपनी प्रस्तुति की। अंत में समर्थ नारी टीम में सभी बच्चों के साथ भक्ति रस में डूब कर सभी नन्हे मुन्नों के साथ नृत्य किया ।प्रसाद वितरण के साथी कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें समर्थ नारी समर्थ भारत के जिला अध्यक्ष विनीता पांडे जिला सचिव नूपुर अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सिंह दुर्गावती मधुलिका अनुभूति सुनीता आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं ।
