मऊनाथ भंजन। नगर क्षेत्र के बकवल में नगर पालिका द्वारा निर्मित कराया जा रहा आधुनिक सुविधायुक्त वातानुकुलित ऑडिटोरियम जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा। यह शहर का पहला ऑडिटोरियम होगा। हमने अपने पहले कार्यकाल में कम्यूनिटी हाल का निर्माण कराया था जिसे अब सुविधायों से युक्त ऑडिटोरियम के रुप में परिवर्तित करने का कार्य कराया जा रहा है। कार्य अन्तिम चरण में है जल्द ही नगर वासियों को ऑडिटोरियम की सौगात मिलेगी। उक्त बाते पालिकाध्यक्ष श्री मु0 तय्यब पालकी ने वार्ड नं0 14 मुहल्ला हकीकतपुरा हबीबनगर में एकबाल के मकान से अब्दुल सत्तार तक लगभग 09 लाख रुपये की लागत से निर्मित नाली एवं इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य लोकार्पण के उपरान्त कहीं। श्री पालकी ने बताया कि ऑडिटोरियम सीढ़ीनुमा बनाया जा रहा है। इसमें कुर्सियां पर्दे, इंटीरियर डोकेरेशन, शौचालय, स्टेज आदि को बेहतर एवं आकर्षक बनाया जा रहा है। ऑडिटोरियम इको साउण्ड सिस्टम से युक्त होगा। पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने आगे कहा कि मैं विशेष रूप से नगर को बुनियादी एवं आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के क्रम में काम कर रहा हूँ और इसके लिये नागरिक सुविधाओं पर आधारित योजनायें क्रिया रूप ले रही हैं जिससे दिन प्रति दिन नगर का विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आपके क्षेत्र में जो कार्य जरूरी होंगे उन्हें भी जल्द पूरा किया जायेगा। उन्होने बताया कि नगर में नाली/नाला निर्माण, रास्ता निर्माण एवं लाईट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। श्री पालकी ने बताया कि नगर की आवाम को हर प्रकार से राहत प्रदान करते हुये नगर के विकास पर मेरी नजर केन्द्रित है।
इस मौके पर वार्ड सभासद कमरुलइस्लाम, मसूद अख्तर, एकबाल, महफूज़, नुरुल हसन अरशद बशर, सालिम अंसारी, जमाल गोल्ड, अमीर फैसल आदि उपस्थित थें।