दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के प्रेमनगर चकिया का था निवासी विजय मद्धेशिया,एक साल की बच्ची , बीबी व परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल
मऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमगढ़ मोड़ स्थित शुक्रवार की सुबह चाट की दुकान पर इनवर्टर का पलक लगाते समय करंट लगने से एक 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
आपको बता दे कि मृतक विजय मद्धेशिया 27 वर्ष पुत्र हरिनारायण मद्धेशिया दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के प्रेम नगर चकिया का निवासी था। वह रोज की भांति शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने घर से निकला और आजमगढ़ मोड़ स्थित अपने चाट की दुकान पर पहुंचा और साफ-सफाई कर इनवर्टर का पलक लगाने लगा इसी दौरान उसे करंट लग गया। करंट लगते ही वहाँ पर मौजूद लोग विजय मद्धेशिया को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर गये, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय की मौत से बीबी बच्चो व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा भाई था और उसकी एक साल की बेटी है जिसका जन्मदिन दो सितंबर को है तथा गर्भ में एक पांच माह का बच्चा भी है। अब इन बच्चों का सहारा कौन बनेगा।विजय की अचानक मौत से बीबी सदमे में है