उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार की जीत
भारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए श्री जगदीप धनखड़
श्री जगदीप धनखड़ को मिले 528 वोट
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को मिले 182 वोट
18 मई 1951को किठाना गांव.... झुंझुनू जिला ...... राजस्थान में हुआ था श्री जगदीप धनखड़ का जन्मएक जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं श्री जगदीप धनखड़
श्री जगदीप धनखड़ के पिता का नाम चौधरी गोकल चंद एवं माँ का नाम श्रीमती केसरी देवी है और दोनों का हो चुका है निधन
श्री जगदीप धनखड़ की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 5 तक सरकारी प्राथमिक विद्यालय ... किठाना गांव में हुई और उसके बाद कक्षा 6 में उन्होंने 4-5 किलोमीटर की दूरी पर सरकारी मिडिल स्कूल, घरधाना में प्रवेश लिया और स्कूल दूर होने के कारण वह गाँव के अन्य छात्रों के साथ स्कूल तक पैदल यात्रा करते थे
श्री जगदीप धनखड़ के बड़े भाई श्री कुलदीप धनखड़ ने भी अपनी पढाई पूरी करने के लिए उसी स्कूल में लिया था अपना दाखिला
उसके बाद अपनी आगे की पढाई पूरी करने के लिए श्री जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित महाराजा कॉलेज, जयपुर में 3 साल के बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी की पढाई करने के लिए प्रवेश लिया और वहां से स्नातक की उपाधि प्राप्त की