वाराणसी
- घोसी संसदीय क्षेत्र से सांसद अतुल राय रेप केस में बरी...
- वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट का फैसला...
- वर्तमान में नैनी जेल में बंद है बसपा सांसद अतुल राय...
- मऊ के घोसी से सांसद हैं अतुल राय...
मऊ से घोसी बसपा सांसद अतुल राय दुराचार के मामले में कोर्ट से बरी हो गए। घोसी से बीएसपी सांसद अतुल राय के लिए आज का दिन काफी अहम रहा है। अतुल राय के वकील अनुज यादव और वादी के वकील एडीजीसी ज्योति शंकर ने पुष्टि की है। दरअसल वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) आज सांसद के खिलाफ चल रहे दुराचार केस में फैसला सुनाई है। अतुल राय के खिलाफ दुराचार का मामला 2019 से चल रहा था। अतुल राय नैनी जेल में बंद है।