घोसी: छात्राओं ने प्रभारी निरीक्षक को बांधी राखी, दिया भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का संदेश

घोसी--मऊ-- रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर घोसी स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं स्थानीय थाना पहुंचीं और प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह को राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के प्रतीक इस पर्व का संदेश दिया।

राखी बांधने वाली छात्राओं में अनन्या पाण्डेय, रुद्राक्षी पाण्डेय, दिव्यांशी यादव, मानसी चौबे और आयुषी दुबे शामिल रहीं। इन छात्राओं ने न सिर्फ राखी बांधकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि पुलिसकर्मियों की सेवा और समर्पण को भी सलाम किया।

प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बच्चियों से राखी बंधवाकर भावुकता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद देते हुए सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, और ऐसे सामाजिक जुड़ाव से उनके कार्य को नई ऊर्जा मिलती है।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. कमला पति ठाकुर, वरिष्ठ समन्वयक श्रीमती अंजलि ठाकुर, शिक्षिका श्रीमती इंदुमती चौबे एवं अध्यापिका मिस पल्लवी, एस आई सूरज सिंह, का0 शैलेश कोरी, का0अनिल चौधरी, का0 अविनाश यादव भी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं के इस प्रेरणादायक कार्य की सराहना की।

थाना परिसर में रक्षाबंधन का यह आयोजन सौहार्द, समर्पण और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर उभरा।