मऊ। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रोटरी क्लब के परिवार के सदस्यों एवं बच्चों ने पुलिस लाइन सभागार में पहुँचकर पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उनके प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर बहनों ने जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधते हुए उनकी लंबी उम्र, सुरक्षा और खुशहाली की कामना की। पुलिस कर्मियों ने भी वचन दिया कि वे सदैव जनसेवा और समाज की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह, वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. एस.सी. तिवारी, डॉ. असगर अली, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिंद्र सिंह, मनीष तानवानी, डॉ. नासिर अली, डॉ.आसिफ उस्मानी, डॉ. राजीव वर्मा, पुनीत श्रीवास्तव, प्रतीक जैसवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।