इनरव्हील क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के प्रयासों में एक कदम स्त्रियों तथा नवजात शिशुओं के स्वास्थ से संबंधित कार्यक्रम रहा। आज स्थानीय डॉक्टर ऊषा आर्या के क्लिनिक में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर आर्या तथा क्लब की कॉरेस्पोंडेंट डॉक्टर कंचन कुमार ने करीब 70 महिलाओं को स्तनपान सही के तरीकों से अवगत करवाया । इस विषय से जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों को दूर करके माता तथा नवजात शिशु के स्वास्थ से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गईं । साथ ही महिलाओं की विभिन्न परेशानियों का निवारण भी किया गया। इनरव्हील अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा ने महिलाओं से अनुरोध किया की वह उचित खानपान के द्वारा अपने स्वास्थ का पूरा ख्याल रख कर ही परिवार को संभाल सकती हैं। महिलाओं में सैनेट्री नेपकिन, आयरन , फोलिक एसिड की टेबलेट्स , दुग्ध वर्धक दवाइयां तथा फल वितरित किए गए। श्रीमती आशा खत्री , सचिव मीना श्रीवास्तव, अंजुला द्विवेदी, कीर्ति अग्रवाल तथा विद्या चौहान ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।