उपजा की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया बल
जनपद की चारों तहसीलों इकाइयों को सक्रिय करने पर जोर
पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए सदैव तत्पर है उपजा
मऊ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन 'उपजा' के जिला इकाई की बैठक रविवार को मुंशीपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर एसोसिएशन के संरक्षक सुभाष यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के मजबूती और विस्तार पर चर्चा की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने आपस में चर्चा करके इसे गति प्रदान करने पर सहमति जताई। बैठक में बलिया जनपद के उपजा जिलाध्यक्ष की धर्मपत्नी के हुए असामयिक निधन पर सबने गहरा दुख व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। अंत में सभी सदस्यों ने 11 सितंबर को सुबह 10 बजे जिला इकाई की बैठक बुलाने के लिए प्रस्ताव रखा गया। जिस पर संरक्षक के आदेश पर 11 सितंबर को बैठक की तिथि घोषित की गई । जिसमें एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी व पूर्व सदस्य के अलावा नवीन सदस्यों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। आगामी बैठक में संगठन के जनपद इकाई और तहसील इकाइयों के विस्तारीकरण पर चर्चा की गई संगठन को और भी गतिशील बनाने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन जनपद के सभी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि संगठन प्रत्येक सदस्य के मान सम्मान और स्वाभिमान की सुरक्षा के लिए सदा दृढ़ संकल्पित है।
बैठक में जिलाध्यक्ष संजय राय, जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, संगठन मंत्री मोहम्मद अरशद इराकी, सदस्य नवीन राय, अमित राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
