जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक के साथ थाना सराय लखंसी एवं थाना दक्षिण टोला में की जन सुनवाई।


राजस्व संबंधी मामलों में पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडेय के साथ महीने के चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस पर थाना सराय लखंसी एवं थाना दक्षिण टोला, मऊ में जन सुनवाई की। उन्होने एक-एक करके सभी शिकायतकर्ताओ की शिकायतें सुनी एवं मौके पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर सभी शिकायतो के निस्तारण के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान अधिकतर मामले राजस्व से जुड़े थे, जिनके तत्काल निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित क्षेत्र के लेखपालों को पुलिस के साथ मौके पर जाकर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों एवं पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर थानों पर आने वाली राजस्व एवं अन्य सभी शिकायतों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए। थाना सराय लखंसी में जन सुनवाई के दौरान उप जिला अधिकारी हेमंत चौधरी एवं थाना दक्षिण टोला में जन सुनवाई के दौरान नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह भी मौजूद थे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करे, जिससे दोनों पक्ष निस्तारण से संतुष्ट हो।
        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडेय के अलावा संबंधित थानो के सभी अधिकारी एवं क्षेत्र के सभी लेखपाल मौके पर उपस्थित थे।