इनरव्हील क्लब ने प्लास्टिक को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया

 इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के हित में एक अतुलनीय कार्य किया। आम जनता के मध्य no plastic campaign के तहत क्लब द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक प्लास्टिक के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रचलन को ध्यान में रखते हुए इनरव्हील ने सहादतपुरा पेट्रोल पंप पर करीब 50 लोगों को इनरव्हील लोगो तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले कपड़े के थैले बांटे ।प्लास्टिक इस्तेमाल से होने वाली हानि के बारे में समझाते हुए अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा ने जनता से अपील की कि वह अन्य लोगों को 
 भी प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताएं तथा घर से कपड़े या जूट का थैला ले कर सामान खरीदने निकलें। दुकानदारों को भी प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित करें। अत्यंत उपयोगी कार्यक्रम में आशा खत्री, डॉक्टर कुसुम वर्मा, मीना अग्रवाल, मीना श्रीवास्तव, नुपुर अग्रवाल, सुनीता खंडेलवाल, ज्योति सिंह , अंजुला द्विवेदी , कीर्ति अग्रवाल तथा शिवा अग्रवाल सम्मिलित हुईं।