सिटी मजिस्ट्रेट ने नक्शा बनाने वाले सिविल इंजीनियरों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

विनियमित क्षेत्र मऊ नाथ भंजन मे नक्शा बनाने वाले सिविल इंजीनियर के साथ बैठक की गई .मौके पर जूनियर इंजीनियर विनियमित क्षेत्र उपस्थित रहे .उपस्थित सिविल इंजीनियर को निर्देश दिए गए --
(1)अगर कहीं भी हो माफिया या अवैध जमीन खरीद-फरोख्त करने वालों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है तो तत्काल सूचना दें ताकि उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सके .
(2) जो नई प्लाटिंग की जा रही है,नए मकान हेतु प्रस्ताव नक्शा स्वीकृत किया जा रहा है .यह सुनिश्चित किया जाए कि 30 फीट से कम रास्ता न रहे ताकि लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.
 (3)जो भी नक्शे सिविल इंजीनियर के पास मौजूद हैं तत्काल निरीक्षण कराकर पास कराना सुनिश्चित करें. सिविल इंजीनियर द्वारा बताया गया कि उनके पास अभी 70 नक्शे बनाने को बचे हैं ,अतिशीघ्र अति शीघ्र नक्शा न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा.