सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क

रतनपुरा मऊ- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव घनश्याम सहाय ने मिडिया को बताया कि जनपद मऊ के ब्लाक रतनपुरा अंतर्गत ग्राम सभा पिपरसाथ अनुसूचित बस्ती से ग्राम सभा लसरा काली माता मंदिर तक जाने वाली सड़क/ संपर्क मार्ग विगत 10 वर्षों से खराब है सड़क पर लगा खड़ंजा पूरी तरह से टूट जाने से जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके वजह से लोगो को सड़क पर पैदल चल पाने मे बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है l 
 श्री सहाय ने कहा कि विगत 30 वर्ष पूर्व उपरोक्त सड़क /संपर्क मार्ग पर खड़ंजा लगा जो विगत कई वर्षों से बहुत ही जर्जर व खराब हो गया है उक्त सड़क / संपर्क मार्ग के मरम्मत कराने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को गांव सभा के लोगो ने लिखित सूचना दिया व मिलकर अवगत कराया गया लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सकी l
श्री सहाय ने उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री माननीय श्री जितिन प्रसाद जी को पत्र लिखकर उक्त सड़क को जनहित में बनवाने की मांग किया है l