नोडल अधिकारी, विशेष सचिव, नगर विकास विभाग द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

 

नगर क्षेत्र में सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश

विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, नोडल अधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने जनपद में बनने वाले कान्हा गौशालाओं हेतु भूमि के चिन्हीकरण एवं निर्माण की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जहां पर कान्हा गौशाला बनने हैं, संबंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र भूमि का चिन्हीकरण कर निर्माण कार्य शुरू करें। उन्होंने सभी अधीशासीअधिकारियों को निर्देश दिए कि यथाशीघ्र कूड़ा प्रबंधन हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कर आगे की कार्रवाई करें। न्याय पंचायत अदरी में रेलवे लाइन के पास बड़ी मात्रा में कूड़ा डंप होने पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी अदरी को इसे जल्द से जल्द हटाने एवं खाली जगह पर मिट्टी डालने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कूड़ा प्रबंधन के उपायों का प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार के साथ ही शैक्षणिक संस्थाओं में भी पढ़ने वाले बच्चों को अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता फैलाएं। नगर क्षेत्रों में बनने वाले पिंक शौचालयों के संबंध में चर्चा करते हुए नोडल अधिकारी ने समस्त अधीशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी से भूमि के चिन्हीकरण का कार्य कर लें। प्रत्येक पिंक शौचालय में कम से कम पांच-पांच शीट बनने हैं, जिसको गुणवत्ता पूर्ण ढंग से बनाने के नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत और ज्यादा लोगों को कवर करने के साथ ही स्ट्रीट वेंडरों को यथाशीघ्र वेडिंग जोन में स्थापित करने के भी नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए। उन्होंने नगरी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करने एवं सड़क से अवैध अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए साथ ही आवश्यक होने पर जुर्माना लगाने को कहा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर विकास विभाग के उत्तरदायित्व को पूरी तरह पालन करने एवं पेयजल की नियमित टेस्टिंग, साफ-सफाई एवं नियमित रूप से फागिंग आदि के भी निर्देश नोडल अधिकारी द्वारा दिए गए।
बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह उपस्थित रहे।