हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीपी सिंह की जयंती

रतनपुरा (मऊ) भारत के आठवें प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जी की जयंती अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ रतनपुरा किसान सभा के कार्यालय पर मनाई गई।  
वक्ताओं ने उनके प्रधानमंत्रित्व काल की चर्चा करते हुए कहा कि वे राजा के रूप में फकीर थे , जिन्होंने देश को नई दिशा दिया। ग़रीब, शोषित पीड़ित जनों के दुख दर्द को नजदीक से महसूस किया, जनता पार्टी की सरकार में गठित वीपी मंडल की अध्यक्षता में मंडल आयोग की शिफारिशों को जो तत्कालीन सरकार ने फाईलों के बीच दबा रखी थी उसे लागू करवाने का साहस दिखाते हुए पिछड़ों को 27% आरक्षण दिया। 
वक्ताओं ने उनके अदम्य साहस , न्यायप्रिय सोच की सराहना करते हुए उन्हें युग पुरुष बताते हुए कहा कि ऐसे नेता का अब अभाव सा हो जा रहा है ।
जयंती समारोह में मुख्य वक्ताओं में किसान सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद मिश्र, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व प्रदेश सचिव निसार अहमद, संतोष यादव "मुन्ना",सामाजिक कार्यकर्ता जशवन्त यादव, समाजवादी पार्टी जनपद मऊ के जिला कार्यकारणी सदस्य मन्नू यादव, रामप्यारे गौतम,अच्छे लाल भारती, रामाज्ञा कवि,रेखा भारत गैस के प्रोपराइटर विनय कुमार गुप्ता, रमाकांत राजभर आदि मौजूद थे। जयंती समारोह का संचालन किसान सभा के ब्लाक अध्यक्ष कामरेड जितेन्द्र राजभर ने किया।