पुलिस अधीक्षक के विदाई समारोह का हुआ आयोजन, सरल स्वाभाव से सभी अधिकारी/कर्मचारीगण दिखे ओतप्रोत

     
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के जनपद मऊ से जनपद सीतापुर स्थानान्तरण के उपरांत पुलिस लाईन मऊ सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मऊ श्री अरुण कुमार सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री धनंजय मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ किये कार्यों तथा मार्गदर्शन पर बड़ी बारीकियों के साथ प्रकाश डालते हुये सम्बोधित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी पुलिस व प्रशासन कंधे से कंधा मिलाकर सम्पादित किये गये कार्यों का विस्तृत उल्लेख करते हुये बधाई तथा विदाई दी गयी। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को धन्यावाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।