मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के सहयोगी तथा शार्प शूटर, आईआर-09 गैंग के सरगना अनुज कनौजिया पुत्र हनुमान कनौजिया निवासी बहलोलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ द्वारा मौजा बहलोलपुर अन्तर्गत गाटा संख्या 223 रकबा 0.1540 हे0 पोखरी की जमीन पर अवैध निर्माण ( अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख रूपये) को आज दिनांक 11.04.2022 को तहसीलदार मुहम्मदाबाद गोहना के आदेश से ध्वस्त कराया गया। अनुज कनौजिया पर क्षतिपूर्ति 4600 रूपया एंव निष्पादन व्यय 1000 रूपया वसूल करने का आदेश जारी किया गया है।
HomeUnlabelled
मुख्तार अंसारी गिरोह के शार्प शूटर अनुज कनौजिया के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही