सिविल कोर्ट सेंट्रल बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट मऊ के महामंत्री ऋषिकेश सिंह ने आज दिनांक 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि आए दिन बार को शिकायत मिल रही है कि न्यायालय परिसर व न्यायालय के कार्यालयों में काली कोट, काली सदरी व सफेद पैंट,काली पैंट,बैंड पहनकर कई अवांछनीय तत्व घूम रहे हैं, जो न्याय व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे अवांछनीय तत्वों पर लगाम लगाने के लिए महामंत्री द्वारा सिविल कोर्ट के सम्मानित अधिवक्ताओं से यह अपील किया गया की अगर ऐसे व्यक्ति जो पंजीकृत ना होते हुए अपने आप को अधिवक्ता साबित कर रहे हैं तथा कचहरी परिसर,अदालतों में या अदालत के कार्यालयों में कहीं भी देखे जाएं तो तुरंत महामंत्री कार्यालय में सूचित करें।ऐसे लोगों के ऊपर सुसंगत धाराओं में बार मुकदमा पंजीकृत कराएगी।