बड़े किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है चौधरी राकेश टिकैत को फोन पर धमकी मिलने की जानकारी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मिली तो चौधरी राकेश टिकैत के सर्कुलर रोड स्थित आवास पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का तांता लग गया वही मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ था तभी से उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही है लगातार वे धमकियों की शिकायत पुलिस से भी कर रहे हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है उन्होंने आरोप लगाया कि यह भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल है जो हमारा नंबर सर्कुलेट करती है और फिर लगातार उन्हें धमकियां दी जाती है उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो वे यह नंबर सार्वजनिक करना शुरू कर देंगे और फिर उसके बाद अगर कुछ होता है तो पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी
वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने भी जिला पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को मिली धमकी के मामले में 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही ना हुई तो एक बड़ा आंदोलन होगा और वह एसएसपी कार्यालय का घेराव करेंगे