मऊ :युवाओं ने थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए किया रक्तदान


मऊ। उमंग फाउंडेशन व मॉर्निंग फिटनेस ग्रुप, मऊ ने थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान कर इस अभियान में अपनी भूमिका अदा की‌। काफी दिनों से मऊ जनपद में थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए रक्तदान की मुहिम चलाई जा रही है इसको लेकर विभिन्न संगठन एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग रक्तदान करते आ रहे हैं। रविवार को इसी अभियान को लेकर उमंग फाउंडेशन व मॉर्निंग फिटनेस ग्रुप मऊ ने शारदा नारायण हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया एवं थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान में मदद करने की मुहिम का हिस्सा बने।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से तारिक कमाल, फहद, जमाल, अज़हर, मुशर्रफ, सदाकत, मंज़र, मुकेश अग्रवाल, मोहम्मद आमिर, अरशद अली, इम्तेयाज़ अहमद, फैयाज़ अहमद, फुरकान सादिक शामिल रहे।
इस अवसर पर अज़हर फ़ैज़ी, डा. तैय्यब, खालिद मुस्तफा,
राफे अंसारी, रवि खुशवानी,सरफराज अहमद, अयाज़ अहमद, समीम अहमद, फिरोज़ अहमद, मोहम्मद इस्लाम मौजूद रहे।