बढ़ने लगी गर्मी, आगे क्‍या रहने वाला है हाल, जाने मौसम विभाग की भविष्‍यवाणी।

Weather Update

अप्रैल से पहले ही दिल्‍ली सहित उत्‍तर भारत के अनेक इलाकों में गर्मी पसीने छुड़ाने लगी है। दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। गर्म हवाएं चलने लगी हैं। देश के कई इलाकों में अध‍िकतम तापमान पहले ही 40 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस को पार कर गया है।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्‍यादा दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 4-5 दिनों में पश्चिमोत्‍तर, मध्‍य और पश्चिमी भारत में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है। वहीं, पूर्वोत्‍तर भारत में हल्‍की बारिश होते रहने की संभावना जताई है।

अभी से विदर्भ और पश्चिम राजस्‍थान, गुजरात, मराठवाड़ा व पश्चिमी मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में पारा 40-41 डिग्री सेल्सियस छूने लगा है। शनिवार को पश्चिम राजस्‍थान, जम्‍मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और विदर्भ के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्‍य से 4-6 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा दर्ज किया गया।

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमोत्‍तर और मध्‍य भारत के ज्‍यादातर इलाकों में अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान के धीरे-धीरे बढ़ने के आसार हैं। इसमें 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। महाराष्‍ट्र के ज्‍यादातर इलाकों में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में बहुत ज्‍यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

Weather Update, Weather News,