अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शारदा नारायन हॉस्पिटल में नारी सम्मान एव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शारदा नारायन हॉस्पिटल की वरिष्ठ बांझपन एव आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ एकीका सिंह ने अस्पताल की सभी महिला कर्मचारिओं को उनके अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और नारी सशक्तिकरण में अहम योगदान देने के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ एकीका सिंह अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सभी महिला कर्मचारिओं का संम्बोधित करते हुए कहा की हमारे साथ खड़े होने तथा आशा न खोने के लिए आपका असाधारण योगदान अद्वितीय है। अपनी करुणा, सहानुभूति और शक्ति के साथ दुनिया के उपचार के लिए एक बड़ा धन्यवाद। हम समर्थन और कृतज्ञता में आपके साथ हमेशा खड़े है। आगे शारदा नारायन हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ संजय सिंह ने नारी सशक्तिकरण पर बोलते हुए बताया की आज नारी किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से कम बिलकुल भी नहीं है।उन्होंने ने बताया की हम शिक्षा से बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते है। जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं, तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है लेकिन जब आप एक औरत को शिक्षित करते हैं, तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है इसलिए लड़कियो को शिक्षित करने में हमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए। इस मौके पर डॉ सुजीत सिंह , डॉ मधुलिका सिंह , डॉ रुपेश के सिंह , डॉ राहुल कुमार ,डॉ स्निघ्दा सोनल आदि उपस्थित रहे।