जिला जज ने लोक अदालत प्रचार वाहन को दिखायी हरी झंडी

                                  
मऊ- 12 मार्च को दीवानी न्यायालय प्रांगण मे लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए जिला जज रामेश्वर ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर मंगलवार को कचहरी परिसर से रवाना किया । इस अवसर पर जिला जज ने कहा यह प्रचार वाहन लोक अलालत की सफलता मे कारगर होगा उन्होने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा भेजे गये उक्त प्रचार वाहन मे गरीबो को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने की पाठ्य सामग्री के साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित होने वाले वादो के सम्बन्ध मे जानकारी दी जा रही है । जिला विधिक सेवा प्राधिरण के सचिव कुंवर मित्रेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि 12 मार्च शनिवार को बृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट परिसर मे किया गया है । इस लोक अदालत मे वैवहिक ,भरण पोषण , लघु फौजदारी वाद , व्यवहार वाद ,138 निगेशियेबुल चेक डिस्आनर सम्बन्धित मामले, बैको के ऋण रिकवरी सम्बन्धित व टेलीफोन बिजली व मोटर दुर्घटना तथा फोरम व चकबन्दी तथा राजस्व सम्बन्धित वादो का सुलह समझौते से विभिन्न अदालतो द्वारा त्वरित निस्तारण किया जायेगा । राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज कोर्ट नं 1 बुद्धिसागर मिश्रा ने लोगो से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा मामले लगवा कर लोक अदालत का लाभ उठावे । इस अवसर पर सीजेएम फरूख इनाम सिद्धिकी सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार अध्यक्ष बिरेन्द्र बहादुर पाल महामंत्री ऋषिकेष सिह आदि उपस्थित थे ।