खुले में रखें हैं ट्रांसफार्मर , किसी गम्भीर हादसे का इंतजार


मऊ -- जिले के अधिकांश जगहों पर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर खुले में पड़े हैं। विभाग द्वारा इन ट्रांसफार्मर के चारों तरफ कोई सुरक्षा घेरा तक नहीं कराया गया है। इससे आए दिन हादसा होता रहता है। विभाग की उदासीनता से लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। 
नगर तथा आस पास के क्षेत्र में 3734 ट्रांसफार्मर लगे है, वहीं पूरे जिले में 16 हजार ट्रांसफार्मर लगे हैं। इसमें नगर के ट्रांसफार्मर को तार या लोहे की जाली से कवर किया गया है। जबकि ग्रामीण अंचलों में यह खुले में हैं। नियमानुसार इन ट्रांसफार्मर को किसी प्लेटफार्म या ऊंची जगह पर स्थापित करने के साथ इनके चारों तरफ सुरक्षा घेरा के लिए जाली लगाने का प्रावधान है।
नगर क्षेत्र के ट्रांसफार्मर को छोड़कर जिले के दूसरे ट्रांसफार्मरों के चारों तरफ कोई सुरक्षा घेरा नहीं किया गया है। मधुबन तहसील के मधुबन-खीरीकोठा, नहर रोड पर तो बीते चार वर्ष से खुले में मुख्य सड़क किनारे ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। यहीं स्थिति मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहा बाजार, मुहम्मदाबाद गोहना बाजार में है।