आयुष दवा घर का हुआ उदघाटन

 मऊ--नेशनल हाइवे भीटी, मऊ यूनियन बैंक के पास व शिव मन्दिर के बगल में अंग्रेजी दवा की फुटकर दुकान आयुष दवा घर का हुआ भव्य उद्घाटन । आयुष दवा घर का उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक व शारदा नारायण हास्पीटल के चेयरमैन डायरेक्टर डा0 संजय सिंह ने किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए डा0 संजय सिंह ने कहा कि चिकित्सा एवं दवा की दृष्टिगत एवं जरूरत की अनुरूप यह दुकान मरीजों के हित लिए आने वाले समय में बहुत उपयोगी एवं सार्थक सिद्ध होगी । 
इस अवसर पर शारदा नारायण हास्पीटल के क्रिटीकल केयर स्पेशलिस्ट डा0 सुजीत सिंह, मेगा होम्योपैथिक के संचालक डा0 निलय सिंह, अजीत सिंह, यशवंत सिंह, सोनू कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
व आयुष दवा घर के प्रोपराइटर अजीत सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।