एंकर - उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार उपाध्याय ने बंधा रोड स्थित हनुमान घाट पर तमसा नदी पार करने के लिए पुल बनाए जाने की कैबीनेट मंत्री अनिल राजभर से मांग की है । एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर नगर अध्यक्ष राहुल उपाध्याय ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को अवगत कराया कि हनुमान घाट पर पुल नहीं होने से लोगों को तमसा नदीं पार करने में बहुत असुविधा हो रही है ।
पुल बनाए जाने की मांग करते हुवे भाजपा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार उपाध्याय ने कैबीनेट मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुवे पत्र में लिखा है कि तमसा नदी के दूसरे छोर पर गरीब एवं अति पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं जो पुल पार करने के लिए नाव के माध्यम से किराया देकर नदी को पार करते हैं । आर्थिक रूप से कमजोर गरीब जाति के लोग किसी तरह से मेहनत मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करतें हैं । लेकिन पैसे के अभाव के कारण वे नाव से नदी पार करने का किराया तक चुका नहीं पाते हैं तो वहीं कभी कभार देर रात्रि हो जाने से वे अपने कार्य से निवृत्त होकर अपने घर वापस आते है तो उन्हें नदी पार करने के लिए नाव भी नहीं मिल पाती है । इसलिए गरीब मजदूर पूरी रात वे नदीं के इसपार हनुमान घाट के मंदिर पर ही गुजार देते हैं । गरीबों की इसी समस्या को देखते हुवे तमसा नदी पार करने के लिए एक पुल बनाया जाना अति आवश्यक है । नगर अध्यक्ष राहुल उपाध्याय के मंत्री को लिखे इस पत्र के बाद नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

