मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 से सम्बन्धित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने ढेकुलिया घाट के पास से मु0अ0सं0 608/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 02 शातिर अभियुक्तों क्रमशः महमूद अहमद पुत्र मकसूद अहमद निवासी हकीकतपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ व मो0 दानिश पुत्र वसीर अहमद निवासी हुसैनपुरा थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार किया ।
उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा आर्थिक/भौतिक लाभ के लिए धोखाधड़ी करना, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, सरकारी धन का गबन करना एवं धमकी जैसे अपराध पूर्व में कारित किये गये है जिसके सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना दक्षिणटोला में मु0अ0सं0 168/20 धारा 182,419,420,467,468 भादवि एवं थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 574/20 धारा 419,420,409,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। इनके विरूद्व गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

